अमेरिकी अदालत ने Meta की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें कंपनी ने किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी अपनी आंतरिक रिपोर्ट्स छिपाने की मांग की थी। अब Meta को Instagram और Facebook के बच्चों के दिमाग पर असर से जुड़ी फाइलें जांच एजेंसियों को सौंपनी होंगी। अदालत ने कहा, “जब बच्चों की सुरक्षा दांव पर हो, तो पारदर्शिता सर्वोपरि।”