यमन के शिबाम शहर में 6-7 मंज़िला सभी इमारतें मिट्टी से बनी हैं और इनका डिज़ाइन बहुत आकर्षक है। शिबाम को 'रेगिस्तान के मैनहट्टन' के नाम से जाना जाता है जो बहुत ही खूबसूरत है। 'न्यूज़18' के अनुसार, यह शहर लगभग 1700 साल पुराना है और 1982 में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी थी।