वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने भारत के रूस से रियायती दर पर कच्चा तेल खरीदने की संभावना संबंधी सवाल पर कहा है, "रूसी नेतृत्व का समर्थन उस आक्रमण का समर्थन होगा जिसके भयावह परिणाम दिख रहे हैं।" उन्होंने कहा, "सोचें कि जब इस समय का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें आप कहां खड़े दिखना चाहेंगे।"