बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उनके बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष बनने की खबरों पर कहा है कि यह सामान्य प्रकिया है। उन्होंने कहा, "बेकार की बातें हो रही हैं। जब एक पद खाली होने वाला होता है...तो अगले व्यक्ति को चुनाव होने से पहले अंतरिम प्रभार मिलता है।" गौरतलब है कि वर्तमान में रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं।