कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए हमले को लेकर कहा है, "मेरा अनुरोध (केंद्र सरकार से) है कि सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और कुछ सलाह (जवाबी कार्रवाई के लिए) ली जाए।" उन्होंने कहा, "यह समय कोई राजनीति करने का नहीं है। हमारे पर्यटक जो इस नरसंहार में मरे हैं, यह समय उनको न्याय दिलाने का है।"