Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी के शाहजहांपुर में पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली; कम-से-कम 6 लोगों की हुई मौत
short by चंद्रमणि झा / on Saturday, 15 April, 2023
शाहजहांपुर (यूपी) में शनिवार को करीब 42 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली संतुलन खोने के बाद गर्रा नदी के पास पुल से नीचे गिर गई और हादसे में कम-से-कम 6 लोगों की मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, लोग भागवत कथा के लिए जल भरकर लौट रहे थे और 2 ट्रैक्टर के एक-दूसरे को ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ।