शाहजहांपुर (यूपी) में शनिवार को करीब 42 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली संतुलन खोने के बाद गर्रा नदी के पास पुल से नीचे गिर गई और हादसे में कम-से-कम 6 लोगों की मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, लोग भागवत कथा के लिए जल भरकर लौट रहे थे और 2 ट्रैक्टर के एक-दूसरे को ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ।