Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
यूपी में एसएसपी के सामने निरीक्षण में एके 47 व पिस्टल लोड-अनलोड नहीं कर पाए कई दारोगा
short by अक्षत मित्तल / on Friday, 10 May, 2024
उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह के सामने निरीक्षण के दौरान कई दारोगा एके 47 राइफल व पिस्टल लोड-अनलोड करने में विफल रहे जिसका वीडियो सामने आया है। एसएसपी ने इसको लेकर नाराज़गी जताई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएसपी ने अन-ट्रेन्ड दारोगाओं को ट्रेनिंग करवाए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
read more at X