Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
रेखा झुनझुनवाला ने इस शेयर से मिनटों में कमा लिए ₹67 करोड़, ₹250 तक जाएगा भाव!
short by Aakanksha / on Monday, 20 October, 2025
प्राइवेट सेक्टर के बैंक फेडरल बैंक के शेयर दूसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में 7% चढ़कर ₹227.90 पर पहुंच गए। इस तेज़ी से दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला को कुछ ही मिनटों में करीब ₹67 करोड़ का मुनाफा हुआ। वहीं, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ने इसे 'BUY' की रेटिंग दी और टारगेट प्राइस ₹250 रखा है।