इस रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों को शेयर गिफ्ट कर उन्हें फाइनेंशियल सेफ्टी दे सकते हैं। जियोजीत इनवेस्टमेंट के गोरांग शाह के अनुसार, बीईएल, हैवल्स और इंडिया होटल्स के शेयर ले सकते हैं। वहीं, मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय की पहली पसंद L&T के शेयर हैं। उन्होंने रिलायंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लेने की सलाह भी दी है।