मुंबई की मॉन्क एंटरटेनमेंट के सीईओ विराज शेठ 'डूम‑स्क्रोलर्स' की भर्ती कर रहे हैं। लगातार स्क्रीन स्क्रॉल करने वाले को 'डूम‑स्क्रोलर' कहते हैं। नौकरी के लिए योग्यताओं में चाहिए कि व्यक्ति इंस्टाग्राम-यूट्यूब पर प्रतिदिन 6+ घंटे स्क्रीन टाइम देता हो, नए क्रिएटर्स और ट्रेंड्स की जानकारी रखता हो और Reddit के r/ICG जैसे फोरम्स को अखबार की तरह पढ़ता हो।