राष्ट्रीय वानर सेना ने फिल्म 'वाराणसी' के इवेंट में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में फिल्ममेकर एसएस राजामौली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इवेंट में तकनीकी गड़बड़ी पर राजामौली ने कहा था, "मेरे पिता ने कहा था कि भगवान हनुमान हमें रास्ता दिखाएंगे...जब मुसीबतें आने लगीं, मैं टूट गया...क्या उनका मेरी मदद करने का यही तरीका है?"