राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को सोमवार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। शर्मा डीजीपी के पद पर उत्कल रंजन साहू की जगह लेंगे जिन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शर्मा वर्तमान में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (नई दिल्ली) के महानिदेशक पद पर तैनात हैं।