सांसद उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। कुशवाहा ने X पर बताया कि उन्हें 7780012505 नंबर से 3 धमकी भरे मेसेज मिले हैं। मेसेज में लिखा था, "राजनीति मत करो...सही नहीं हो रहा...हम छोड़ेंगे नहीं आपको।" सांसद ने कहा, "यह एक व्यक्ति की सुरक्षा का विषय नहीं...बल्कि व्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है।"