Menu
Inshorts
Categories
भारत
बिज़नेस
राजनीति
खेल
विज्ञान एवं तकनीक
मनोरंजन
हटके
दुनिया
विविध
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
राजस्थान के इस गांव को कहते हैं 'मिनी ब्राज़ील', जाने क्या है वजह
short by / on Tuesday 25 March, 2025
सिरोही में स्थित उड़वारिया गांव को 'मिनी ब्राज़ील' के रूप में जाना जाता है क्योंकि यहां से कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी निकले हैं। यहां फुटबॉल की शुरुआत साल 2004 में शारीरिक शिक्षक रतन सिंह कुमावत के आने के बाद शुरू हुई। 2007 में पहली बार यहां की टीम फुटबॉल अंडर-14 में चैंपियन बनी थी।
read more at Rajasthan News
LSG ने रोमांचक मैच में MI को हराया, IPL 2025 में MI की तीसरी हार
short by चंद्रमणि झा / on Friday 4 April, 2025
एलएसजी ने शुक्रवार को लखनऊ में रोमांचक मुकाबले में एमआई को 12 रनों से हरा दिया। आईपीएल 2025 में 4 मैचों में एमआई की यह तीसरी हार जबकि एलएसजी की 4 मैचों में दूसरी जीत है। मैच में एलएसजी ने 203/8 का स्कोर बनाया था और एमआई 20 ओवर में 191/5 का स्कोर ही बना सकी।
read more at ESPNcricinfo
वक्फ बिल पर बहस के समय संसद से अनुपस्थित रहीं प्रियंका गांधी, हुई आलोचना
short by चंद्रमणि झा / on Friday 4 April, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर बहस के समय कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पार्टी व्हिप के बावजूद लोकसभा से अनुपस्थित रहीं। वहीं, उनके भाई व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी चर्चा में हिस्सा नहीं लिया। संसद से बिल पास होने के बाद दोनों नेताओं की आलोचना हो रही है। एक मलयालम अखबार ने संपादकीय में दोनों पर सवाल उठाया है।
हार्दिक पंड्या ने दर्ज किए अपने टी20 करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े
short by चंद्रमणि झा / on Friday 4 April, 2025
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 में अपने टी20 करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े दर्ज किए। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, ऐडन मारक्रम, डेविड मिलर और आकाश दीप को आउट किया और 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए। टी20 में हार्दिक का यह पहला 5 विकेट हॉल है।
read more at ESPNcricinfo
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके
short by चंद्रमणि झा / on Friday 4 April, 2025
नेपाल में शुक्रवार को भूकंप आया और इसके झटके दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई। इससे पहले म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आने पर भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गौरतलब है, फरवरी में दिल्ली-एनसीआर में तेज़ भूकंप आया था।
read more at ANI
रोहित शर्मा आज LSG के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं मैच?
short by चंद्रमणि झा / on Friday 4 April, 2025
आईपीएल 2025 में शुक्रवार को लखनऊ में एलएसजी के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस के दौरान बताया कि रोहित को कल नेट में प्रैक्टिस के दौरान घुटने पर चोट लगी थी जिसके चलते वह मैच नहीं खेल पाएंगे। रोहित ने इस सीज़न अब तक 3 मैचों में 21 रन बनाए हैं।
DC के खिलाफ CSK की कप्तानी कर सकते हैं एमएस धोनी: रिपोर्ट
short by चंद्रमणि झा / on Friday 4 April, 2025
रिपोर्ट के मुताबिक, एमएस धोनी एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) में घरेलू दर्शकों के सामने डीसी के खिलाफ मैच में सीएसके की कप्तानी कर सकते हैं। दरअसल, सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आरआर के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे और उनका अगला मैच खेलना संदिग्ध है। सीएसके और डीसी का मैच शनिवार को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
अमेरिका के रेसीप्रोकल टैरिफ का चीन ने दिया जवाब, 34% अतिरिक्त टैरिफ का किया एलान
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Friday 4 April, 2025
अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर 34% रेसीप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के बाद चीन ने कहा है कि वह 10 अप्रैल से अमेरिकी उत्पादों पर 34% अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। चीन साथ ही अमेरिका को गडोलिनियम और ल्यूटेनियम जैसे रेयर अर्थ एलीमेंट के निर्यात को सीमित करेगा। इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि चीन उसके उत्पादों पर 67% टैरिफ लगाता है।
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई पहली याचिका
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Friday 4 April, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट में इस बिल के खिलाफ पहली याचिका दाखिल हुई है। यह याचिका कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने दाखिल की है और उन्होंने इस विधेयक को मौलिक अधिकारों व धार्मिक अधिकारों के खिलाफ बताया है। वह वक्फ बिल को लेकर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति में भी शामिल रहे थे।
क्या दिन में 10-20 बार गैस पास करना है सामान्य बात?
short by Monika sharma / on Friday 4 April, 2025
स्टडीज़ कहती हैं कि ऐवरेज व्यक्ति दिन में 10-20 और हाई-फाइबर डाइट लेने वाला 25-30 बार गैस पास करता है। सीके बिरला अस्पताल (दिल्ली) के इंटरनल मेडिसिन के डॉ. नरेंद्र सिंघला के अनुसार, यह डाइट, खाने-पीने की आदतें, गट हेल्थ, उम्र और स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। बकौल डॉक्टर, ज़्यादा गैस पास होना गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है।
read more at Indian Express
माहौल खराब करने वाली बयानबाज़ी से बचें: बांग्लादेश की सरकार के प्रमुख यूनुस से पीएम मोदी
short by उमंग शुक्ला / on Friday 4 April, 2025
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया है कि बैंकॉक (थाईलैंड) में बांग्लादेश सरकार के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा कि वह माहौल खराब करने वाली बयानबाज़ी से बचें। मिसरी ने बताया, "प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत की चिंताओं को भी रेखांकित किया।"
read more at ANI
Load More