राजस्थान के टोंक, राजसमंद और पाली ज़िला कलेक्ट्रेट को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता कलेक्ट्रेट पहुंच गया है और ज़िला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं, कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पूरी तरह बंद करके सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बाहर निकाल दिया गया है।