राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर के पास पंजाब पुलिस ने बीएसएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मौके से 60.302 किलोग्राम हेरोइन ज़ब्त की गई है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से गिरोह के 9 सदस्य और हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार किए गए हैं।