राजस्थान के श्रीगंगानगर ज़िले में भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर एक संदिग्ध ड्रोन बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह ड्रोन को ज़मीन पर पड़ा देखा था और पुलिस व बीएसएफ को इसकी सूचना दी थी। पुलिस और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।