सिरोही (राजस्थान) में बीते रविवार एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत के बाद शवों को पिक-अप वाहन में रखकर उनके घर पहुंचाया गया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसका वीडियो शेयर कर लिखा, "यह असंवेदनशीलता का उदाहरण है...जहां शवों की दुर्दशा की जाती है।" बकौल जूली, ऐसी कुंठित मानसिकता की जितनी निंदा हो वह कम है।