अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख व उनके पति व अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने अंग दान करने का फैसला किया है। नैशनल ऑर्गन ऐंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (NOTTO) ने वीडियो शेयर कर दोनों को शुक्रिया कहा है। वीडियो में रितेश कहते हैं कि वे दोनों (पति-पत्नी) काफी समय से अंग दान करने के बारे में सोच रहे थे।