गुरुग्राम (हरियाणा) पुलिस ने शनिवार को बताया कि टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की अपनी अकैडमी नहीं थी और वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थीं। पुलिस के मुताबिक, पिता ने कई बार राधिका से प्रशिक्षण बंद करने को कहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था।