बीएमसी और वन विभाग की एक संयुक्त टीम शुक्रवार को ऐक्टर शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' पहुंची जहां रेनोवेशन का काम चल रहा है। बकौल रिपोर्ट्स, बीएमसी को शिकायत मिली थी कि रेनोवेशन में कोस्टल रेगुलेशन ज़ोन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। एक अधिकारी के अनुसार, 'मन्नत' के स्टाफ ने सभी दस्तावेज़ पेश करने की बात कही है।