Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
रैपर ड्रेक ने आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी पर लगाया ₹6.4 करोड़ का दांव
short by अनुज श्रीवास्तव / on Tuesday, 3 June, 2025
आईपीएल-2025 में आरसीबी व पीबीकेएस के बीच मंगलवार को होेने वाले फाइनल से पहले कनाडाई सिंगर-रैपर ड्रेक ने आरसीबी के ऊपर अपना दांव लगाया है। रैपर ने ₹6.4 करोड़ का दांव लगाया है व इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर देते हुए उन्होंने लिखा, "ई साला कप नामदे।" ड्रेक ने पिछले सीज़न में केकेआर पर दांव लगाया था जिसने ट्रॉफी जीती थी।