Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
रेमंड रियल्टी के शेयरों की हुई कमज़ोर शुरुआत, 4% की गिरावट के साथ लिस्ट हुए शेयर
short by Tanya Jha / on Tuesday, 1 July, 2025
रेमंड रियल्टी के शेयरों की मंगलवार को कमज़ोर शुरुआत हुई और एनएसई पर यह ₹1,000 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ जो इसके डिस्कवरी प्राइस ₹1,039 से 3.78% कम है। बीएसई पर लिस्टिंग प्राइस ₹1,005 रहा जो डिस्कवरी प्राइस ₹1,031.30 से 2.5% की गिरावट को दिखाता है। कंपनी को 1-मई को मूल कंपनी रेमंड से अलग किया गया था।