मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी ने अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही मुनाफा हासिल किया है और मुनाफा सालाना आधार पर 78% बढ़कर ₹26,994 करोड़ पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि एक साल पहले इसी अवधि में मुनाफा ₹15,138 करोड़ था।