झांसी रेलवे स्टेशन पर प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती महिला की आर्मी डॉक्टर मेजर रोहित बचवाला ने प्लैटफॉर्म पर ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई और मां-बच्चे दोनों की जान बचाई। उन्होंने ड्यूटी पर न होते हुए संसाधनों के अभाव में कार्य को अंजाम दिया। इस बहादुरी और सेवा को देखते हुए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उन्हें सम्मानित किया।