यूक्रेन ने वीडियो जारी कर एक भारतीय छात्र को रूसी सेना के लिए लड़ते हुए पकड़े जाने का दावा किया है। छात्र की पहचान माजोती साहिल मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है जो गुजरात का रहने वाला है। बकौल रिपोर्ट्स, माजोती ड्रग्स केस में फंसा था और सज़ा से बचने के लिए रूसी सेना में भर्ती हुआ था।