रिपोर्ट्स में रविवार को दावा किया गया कि यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने रूस के सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाया और 40 से अधिक सैन्य विमान नष्ट कर दिए। ऑनलाइन सामने आए वीडियोज़ में कई विमानों से धुएं का गुबार निकलता नज़र आ रहा है। रूस इन विमानों का इस्तेमाल यूक्रेन पर बम बरसाने के लिए कर रहा था।