Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
रूस ने चीन को भेजे अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम्स: रिपोर्ट
short by रौनक राज / on Wednesday, 30 April, 2025
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रूस ने चीन को अत्याधुनिक एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम्स की आपूर्ति की है। एस-400 को अपनी श्रेणी में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों के तौर पर देखा जाता है। चीन ने 2014 में एस-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम्स खरीदने के लिए रूस के साथ अरबों डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।