रेसलर संग्राम सिंह ने मुंबई की लोकल ट्रेन में यात्रियों को योग सिखाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस दौरान उन्होंने कहा, "योग ने मुझे दोबारा ज़िंदगी जीने की ताकत दी। यह केवल आसनों तक सीमित नहीं है बल्कि शारीरिक, मानसिक और आत्मिक परिवर्तन की शक्ति है।" उन्होंने कहा, "योग केवल स्थिरता नहीं, उपस्थिति की भावना है।"