Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
रोहित शर्मा हैं पिता या बड़े भाई के समान: आकाश दीप
short by शिखा तोमर / on Tuesday, 2 September, 2025
भारतीय पेसर आकाश दीप ने वनडे कप्तान रोहित शर्मा को अपने बड़े भाई या पिता के समान बताया है। उन्होंने कहा, "परिवार में हमेशा कोई न कोई पिता या बड़े भाई के समान होता है। वैसे ही रोहित शर्मा हैं।" उन्होंने आगे कहा, "रोहित जब टेस्ट टीम में थे तो वह हमें योजनाएं देते थे व हमारा समर्थन करते थे।"