ऐक्टर रवि किशन ने बताया है कि बचपन में उनके पिता उनको बहुत मारते थे। बकौल किशन, एक नाटक में माता सीता का किरदार निभाने के लिए उन्होंने साड़ी पहनी थी जिसपर उनके पिता काफी गुस्सा हुए थे। पिता ने कहा, "तू नचनिया बनेगा?" किशन ने कहा, "जब मैं पैसे कमाने लगा तो पिताजी मेरी इज़्ज़त करने लगे।"