Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
राजस्थान के 401 राजकीय महाविद्यालयों में स्थापित होंगे ओपन जिम, ₹18 करोड़ होंगे खर्च
short by शुभम गुप्ता / on Thursday, 22 June, 2023
राजस्थान के 401 राजकीय महाविद्यालयों में ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए ₹18.04 करोड़ के वित्तीय प्रावधान की स्वीकृति दी है। सरकार ने बताया कि ओपन जिम की स्थापना पर प्रति महाविद्यालय ₹4.50 लाख खर्च किए जाएंगे। बकौल सरकार, सत्र 2023-24 में खोले गए नए महाविद्यालयों में भी ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे।