राजस्थान सरकार ने सोमवार को बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत अबतक 91.22 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 11.08 लाख लोग पंजीकृत हुए हैं। बकौल सरकार, महंगाई राहत कैंप से 1.71 करोड़ से ज़्यादा परिवार लाभान्वित हुए हैं जबकि 7.39 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।