राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने पहले चरण के 40 लाख लाभार्थियों में से कुछ को मंच से स्मार्टफोन बांटे व अन्य के ई-वॉलेट में स्मार्टफोन के लिए ₹6,800-₹6,800 ट्रांसफर किए। योजना के तहत 1.3 करोड़ से अधिक महिलाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।