केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है, "2013 में...राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) लागू होने के बाद...देश में प्रति व्यक्ति आय वास्तविक रूप से 33.4% बढ़ी...है।" केंद्र ने बताया कि एनएफएसए के तहत पिछले 8-वर्षों में लगभग 4.7 करोड़ राशन कार्ड जोड़े गए हैं। बकौल केंद्र, एनएफएसए में अपात्र परिवारों को बाहर न करने से सब्सिडी का बोझ बढ़ता है।