आईवियर ब्रैंड लेंसकार्ट ने 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268 करोड़ जुटाए है। आंकड़ों के अनुसार, एंकर निवेशकों को 8.13 करोड़ से ज़्यादा शेयर ₹402/शेयर के मूल्य पर आवंटित किए गए। लेंसकार्ट को ₹68,000 करोड़ की बोलियां मिली थीं। गौरतलब है, आईपीओ 30 अक्टूबर से एंकर निवेशकों के लिए खुल गया था और रिटेल निवेशकों के लिए आज (31 अक्टूबर) खुलेगा।