रिलायंस और डिज़्नी के विलय से बनने वाले नए डिजिटल प्लैटफॉर्म 'जियोस्टार' की वेबसाइट (jiostar.com) लाइव हो गई है। हालांकि, वेबसाइट पर फिलहाल विलय से जुड़ी जानकारियां, पैक्स की सूची और नए वेंचर के अधिकारियों के विवरण दिए गए हैं। वेबसाइट के मुताबिक, जियोस्टार के स्टैंडर्ड डेफिनिशन प्लान की शुरुआती कीमत ₹15/माह जबकि एचडी प्लान की शुरुआती कीमत ₹18/माह होगी।