'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने चेतावनी दी है कि अमेरिका में हाइपरइन्फ्लेशन आ गया है और 'लाखों लोग आर्थिक रूप से बर्बाद' हो जाएंगे। उन्होंने अमेरिकी ट्रेज़री बॉन्ड नीलामी विफल होने के बाद कहा, "अमेरिकी बॉन्ड की नीलामी में कोई नहीं आया...उन्होंने अपने नकली पैसे से (खुद के बनाए) $50 बिलियन (बॉन्ड्स) नकली पैसे खरीद लिए।"