अमेरिकी सिंगर लेडी गागा ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में 1930 के दशक का टिफनी ऐंड कंपनी का दुर्लभ नेकपीस पहना जो टूमलाइन और मोतियों से बना हुआ है। इस दौरान लेडी गागा ने स्टड इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स से अपने लुक को पूरा किया। लेडी गागा ने रेड कार्पेट पर विविएन वेस्टवुड का कस्टम कॉउचर गाउन पहना था।