मुंबई की एक महिला लोन ऐप धोखाधड़ी की शिकार हुई है। उसने 'कैश लोन' ऐप से ₹1300 का लोन लिया और इसके कुछ दिन बाद कंपनी के एक कर्मचारी ने उसे पैसे न चुकाने पर उसकी न्यूड तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। बकौल महिला, पैसे चुकाने के बाद भी उसने उसकी फर्ज़ी न्यूड तस्वीरें परिवार व दोस्तों को भेजीं।