Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
लॉन्च से पहले लीक हुए आईफोन 17 सीरीज़ के कलर वैरिएंट
short by अनुज श्रीवास्तव / on Sunday, 7 September, 2025
एप्पल के लॉन्च इवेंट से पहले आईफोन-17 सीरीज़ के कलर वेरिएंट 'इंट्रो हब' द्वारा लीक हो गए हैं। आईफोन-17 को ब्लैक, वाइट, ग्रे, ग्रीन, पर्पल और लाइट ब्लू रंगों में और आईफोन-17 एअर को ब्लैक, वाइट, लाइट गोल्ड और लाइट ब्लू में दिखाया गया है। प्रो/प्रो मैक्स संस्करणों में 5 रंग (काला, सफेद, ग्रे, गहरा नीला और नारंगी) दिखे।
read more at Financial Express