इज़रायली डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ) ने बताया कि शनिवार को लेबनान में एक हवाई हमले में हिज़्बुल्लाह के शकीफ क्षेत्र का एक कमांडर मारा गया। आईडीएफ के मुताबिक, यह कमांडर हिज़्बुल्लाह के आतंकवादी ढांचे को क्षेत्र में फिर से स्थापित करने में शामिल था। बकौल आईडीएफ, आतंकवादी ढांचे का पुनर्निर्माण इज़रायल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन है।