Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
लिस्टिंग के दिन 8.54% की गिरावट के साथ बंद हुए एथर एनर्जी के शेयर
short by अनुज श्रीवास्तव / on Tuesday, 6 May, 2025
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एथर एनर्जी के शेयर सोमवार को लिस्टिंग के दिन 8.54% की गिरावट के साथ ₹300 पर बंद हुए। कंपनी के शेयर एक्सचेंज पर ₹328 पर लिस्ट हुए थे जबकि इसका इशू प्राइस ₹321/शेयर था। बीएसई पर कंपनी के शेयर ₹326.05 पर लिस्ट हुए थे और यहां इश्यू प्राइस से 7.22% की गिरावट के साथ बंद हुए।