Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, 20% डिस्काउंट पर एंट्री के बाद और नीचे आया ₹54 का शेयर
short by Tanya Jha / on Monday, 25 August, 2025
टीवी-ओटीटी के लिए ओरिजिनल कंटेंट बनाने वाली स्टूडियो एलएसडी के शेयरों की सोमवार को NSE SME पर डिस्काउंट पर एंट्री हुई। आईपीओ के तहत ₹54 के भाव पर इसके शेयर जारी हुए और NSE SME पर ₹43.20 पर एंट्री हुई जिससे लिस्टिंग पर निवेशकों की पूंजी 20% घट गई। बाद में शेयर टूटकर ₹41.05 के लोअर सर्किट पर आ गए।