लखनऊ (उत्तर प्रदेश ) के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता के साथ पुलिस के द्वारा अभद्रता और खींचतान किए जाने का वीडियो सामने आया है । बकौल सिमरन, पुलिस ने सबकुछ अवैध उगाही के लिए किया। अभद्रता मामले में राम राम बैंक चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को मंगलवार रात लाइन हाज़िर कर दिया गया।