लखनऊ के प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय महिला शरणालय से फरार 6 लड़कियों का कोई सुराग नहीं मिलने के बाद डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, लड़कियां गार्ड्स को चकमा देने के बाद 18 फुट ऊंची बाउंड्रीवाल को लांघकर भाग गई थीं। गौरतलब है कि यह पूरा प्रकरण सीसीटीवी में कैद हो गया था।