लखनऊ (यूपी) में सौरभ त्रिपाठी नामक फर्ज़ी आईएएस अधिकारी गिरफ्तार हुआ है जो लोगों पर रौब झाड़ता था और उन्हें ठगता था। आरोपी के पास से 6 लग्ज़री गाड़ियां, लैपटॉप, नकली पहचान पत्र, विज़िटिंग कार्ड, लाल-नीली बत्ती और कई फर्ज़ी दस्तावेज़ मिले हैं। आरोपी कथित तौर पर यूपी सरकार व दूसरे राज्यों के सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हो चुका था।