कई बार प्रेग्नेंट पार्टनर के कारण पुरुषों को भी प्रेग्नेंसी वाले लक्षण महसूस होते हैं जिसे कुवैड सिंड्रोम और सिम्पैथेटिक प्रेग्नेंसी कहा जाता है। इन लक्षणों में उल्टी आना, थकान, मूड स्विंग्स, वज़न बढ़ना, खाने की क्रेविंग और लेबर पेन आदि शामिल हैं। आमतौर पर ये लक्षण पार्टनर की प्रेग्नेंसी के पहले ट्राइमैस्टर में महसूस होते हैं।