Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
लगातार कई घंटों तक काम करने के क्या नुकसान हैं?
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Monday, 22 July, 2024
डब्ल्यूएचओ और आईएलओ के एक अध्ययन के मुताबिक, हफ्ते में 55-घंटे से अधिक काम करने से हृदय रोग और स्ट्रोक के चलते मौत होने का खतरा बढ़ जाता है। कई घंटों या लंबे समय तक काम करने का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है और नींद की अवधि/गुणवत्ता कम होने से थकान और तनाव बढ़ता है। इसके अलावा, प्रोडक्टिविटी घटती है।
read more at The Lancet