Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
लगातार बढ़ोतरी के बीच ₹600 प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना
short by चंद्रमणि झा / on Friday, 4 July, 2025
ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के अनुसार, स्टॉकिस्टों की ताज़ा बिकवाली के कारण शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत ₹600 गिरकर ₹99,020 प्रति 10 ग्राम पर आ गई। कीमत में लगातार बढ़ोतरी के बीच गुरुवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹450 बढ़कर ₹99,620 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी की कीमत ₹1,000 घटकर ₹1,04,800 प्रति किलोग्राम रही।
read more at भाषा